Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Kangra News: हिमाचल, धर्मशाला: निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल ने जताया कि 25 फरवरी को होने वाले उपचुनाव में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें वार्ड 21 सलाह जंद्राह, गदियाड़ा, परागपुर, तथा डाडासीबा पंचायतों के लिए पंचायत प्रधान के लिए चुनाव शामिल हैं। बीडीसी मेंबर नगरोटा बगवां समिति के तहत वार्ड 21 के लिए चुनाव आयोजित किया जाएगा।
25 फरवरी को सुबह आठ से सायं चार बजे होगा मतदान
उपचुनाव के लिए 8,9 व 12 फरवरी को सुबह 11 से सायं तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 13 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 15 फरवरी को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नाम वापस लिए जायेंगे। इसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 25 फरवरी को सुबह आठ से सायं चार बजे तक मतदान होगा।