Chamba News: प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने बाथरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन की सौगात दी है। इस मशीन को संस्था ने जनसहयोग से एकत्रित राशि के जरिए मुहैया करवाया है। रविवार को जालपा माता मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना के बाद आक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन मरीजों की सुविधा के लिए प्रदान की गई। प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया कि अब तक जिला को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पांच आक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन जनसहयोग से उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। यह नई मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों को आवश्यक आक्सीजन प्रदान करने में मदद करेगी, जिससे उनकी सेवा में सुधार होगा।
उन्होंने आक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन देने के लिए डीसीएम गुरुकुल पब्लिक स्कूल लचोडी, रामलीला क्लब बाथरी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी, एसके हार्डवेयर स्टोर का सहयोग के लिए आभार जताया है। उन्होंने बताया कि अस्थमा, हृदय रोग, फेफड़ों का कैंसर, कोविड-19 वाले मरीजों को इस मशीन का लाभ मिलेगा। मशीन 24 घंटे के लिए नि:शुल्क जरूरतमंद मरीजों को दी जाएगी। इस मौके पर डा. पुनीत पराशर, सचिन महाजन (लकी), अजय शर्मा, प्रेम प्रकाश वर्मा, कुश महाजन, काका राम, हर्षित ठाकुर, रितेश चंद्रा, मुकेश शर्मा व सोनू खान आदि मौजूद रहे।