Kangra News: हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में मकर संक्रांति पर दुनिया का सबसे ऊंचा फिडलहेड (लुंगडू) स्कल्पचर स्थापित किया गया। रविवार को विधायक सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में 150 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया। ध्वज के साथ परमवीर चक्र विजेताओं के फोटो भी लगाए हैं। दावा किया जा रहा है कि धर्मशाला में स्थापित राष्ट्रीय ध्वज हिमाचल में सबसे ऊंचा है।
विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला में दुनिया का सबसे ऊंचा फिडलहेड (लुंगडू) स्कल्पचर स्थापित हो गया है, जो कनाडा और अमेरिका में भी है। इस स्कल्पचर से नया पर्यटन अध्याय खुलेगा और धर्मशाला को पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बनाएगा। उन्होंने बताया कि इस पर्यटन प्रोजेक्ट के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के 75 प्रोजेक्ट्स में स्मार्ट रोड का भी निर्माण हो रहा है और यह धर्मशाला में सुविधा को मजबूत करेगा।
परमवीर चक्र विजेताओं की लगी शीला
यहां पर दो लाख रुपये की लागत से चार परमवीर चक्र विजेताओं मेजर सोमनाथ शर्मा, कर्नल धन सिंह थापा, सूबेदार मेजर संजय कुमार व कारगिल हीरो बिक्रम बतरा की सचित्र जानकारी शीला में अंकित की गई है।