Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: Update on Hit and Run Law Protest: वाहन चालकों को अब पेट्रोल, डीजल, और रसोई गैस की कोई किल्लत नहीं। ऊना और सोलन जिलों से टैंकरों के साथ गैस आपूर्ति वाहन भेजे गए हैं। 184 टैंकर और 28 वाहन ऊना से और 60 वाहन नालागढ़ से रवाना हुए।
ऊना में है पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति
ऊना जिले में पेट्रोल और डीजल की स्थिति अभी भी नियंत्रण में है। हड़ताल के तीसरे दिन, ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने पेट्रोल पंप संघ और ट्रक यूनियनों के अध्यक्षों के साथ बैठक की ताकि ट्रक चालकों के साथ किसी टकराव की स्थिति न बने।
आईओसी पेखूबेला से तेल लेकर 184 गाड़ियां रवाना
इस दौरान आइओसी पेखूबेला के आगे पुलिस थाना ऊना के प्रभारी मनोत वालिया व मैहतपुर के थाना प्रभारी मनोज कौंडल भारी पुलिस बल के साथ डटे हुए थे। एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि मंगलवार देर सायं तक आईओसी पेखूबेला से 184 गाड़ियां तेल लेकर रवाना हुई हैं।