Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Shimla News: गहरी खाई में गिरी बोलेरो गाड़ी, हादसे में दो की दर्दनाक मौत
शिमला के भाली में एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में गिरी, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार शाम, शाहपुर से पठानकोट की ओर जा रही गाड़ी तीखे मोड़ पर पैराफिट से टकराई और खाई में गिरी। शिमला पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया
बताया गया है कि त्रिलोकपुर के निवासी संजय शर्मा, जिन्हें पप्पी कहा जाता था (55), मौके पर ही निधन हो गया। दूसरे युवक शमशेर (24), जो बाग भटियात चंबा में निवास करता था, को शाहपुर अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। एसपी नूरपूर, अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा, और आगे की कार्रवाई होगी।