Kullu News: लाहुल-स्पीति के लोसर गांव से 40 किलोमीटर दूर, काजा मनाली मार्ग पर दो दिनों से फंसे 5 पर्यटकों को प्रशासन ने स्थानीय युवाओं की मदद से रेस्क्यू किया। बातल से करीब दस किलोमीटर दूर चढ़ाई में उन्हें बर्फ के कारण फिसलने से गाड़ी लटक गई थी, जिससे वे फंस गए थे। दो पर्यटकों की स्वास्थ्य बहुत खराब थी। इस संकट में प्रशासन ने स्थानीय युवाओं की सहायता से उन्हें सुरक्षित कर लिया।

रोकने के बावजूद भी वहां पहुंचे पर्यटक
प्रशासन को जानकारी थी कि 17 दिसंबर 2023 को लोसर से मनाली के लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी निकली थी। स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, परंतु वे निकल गए। अगले दिन, प्रशासन को पर्यटकों के परिजनों का संपर्क मिला और उनकी चिंता बढ़ी। जिलाधीश राहुल कुमार ने 18 दिसंबर को स्पीति और केलंग दोनों तरफ से रेस्क्यू टीम भेजी, लेकिन टीम पहुंचने में समय लगा।

सुरक्षित रेस्क्यू किए गए पर्यटक
जिलाधीश राहुल कुमार ने बताया कि काजा की टीम ने पहले ही पहुंचकर सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी की नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने उत्तम काम किया। इसके साथ ही, नायब तहसीलदार प्रेम सिंह भी टीम के संगठन में सहायक रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *