Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Shimla News: 11 नवंबर को रामपुर बुशहर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के कार्यक्रम के लिए 3 से 6 नवंबर तक बुशहर सदन में ऑडिशन का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार, रामपुर बुशैहर उपमंडलाधिकारी और सचिव अंतरराष्ट्रीय लवी मेला समिति ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागियों का ऑडिशन 3 से 6 नवंबर, 2023 को जिला लोक संपर्क अधिकारी और जिला भाषा अधिकारी शिमला की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा आयोजित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्तियाँ उक्त तिथि पर 10 बजे बुशैहर सदन रामपुर में आकर ऑडिशन में भाग ले सकती हैं।