Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Kullu News: जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के शाट के देवता गौतम ऋषि 65 सालों के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में भगवान रघुनाथ से देव-मिलन करेंगे।
जिला कुल्लू के पार्वती घाटी के शाट के देवता, गौतम ऋषि, 65 वर्षों के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में भगवान रघुनाथ से देव-मिलन करेंगे। साढ़े छह दशकों के बाद, घाटी के देवता इस बार दशहरा उत्सव में हारियाणों के साथ मिलकर उपस्थित होंगे और कुल्लू में होने वाले देवमहासमागम का हिस्सा बनेंगे। देवता के प्रशासकों और प्रबंधकों ने उत्सव की तैयारियों को गति दिलाई है, साथ ही उत्सव समिति ने देवता के लिए उपयुक्त स्थान भी उपलब्ध करवाया है। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए अब केवल एक सप्ताह का समय बचा है। उत्सव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है और सभी प्रकार की व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं, साथ ही उत्सव की शोभा बढ़ाने वाले सैंकड़ों देवी-देवताओं के देवालों में भी तैयारियों का समय आ चुका है। इस बार दशहरा उत्सव के लिए घाटी के 335 देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है।