Kullu News: मनाली में आयोजित कलश यात्रा में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ आईटीबीपी जवान, स्कूली बच्चे, महिला मंडल, और पंचायत प्रतिनिधियाँ भी शामिल थे।
मनाली के पर्यटन नगर में, मॉल रोड पर, भारत सरकार के ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत, नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा मामले विभाग द्वारा ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस यात्रा में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। यात्रा की शुरुआत मनाली के मॉल रोड पर स्थित वन बिहार से की गई और मॉल रोड पर रामबाग में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब मनाली, रोट्रैक्ट क्लब मनाली, एनएसएस हरिपुर कॉलेज, एनएसएस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली, आईटीबीपी, महिला मंडल ढूंगरी, ग्राम पंचायत मनाली, और शांडिल युवा मंडल शलीन भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर, हिमाचल प्रदेश के राज्य निदेशक ईरा प्रभात और जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कुल्लू सोनिका चंद्रा भी मौजूद थे। नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक ने बताया कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ के अंतर्गत अमृत कलश यात्राएं फेज-दो में आयोजित की जा रही हैं।