Lahual Spiti News:कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण और पारिस्थितिकी को बचाकर जनजातीय किसानों का विकास करेगी। केलांग में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने लाहुल-स्पीति के दालंग में 1 करोड़ की लागत से बनने वाले कोल्ड स्टोर और कारगा में सब्जी मंडी का शिलान्यास किया। सब्जी मंडी के पहले चरण के लिए 1.21 करोड़ और दूसरे चरण के लिए 2.50 करोड़ मंजूर किए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि लाहुल के किसान प्राकृतिक खेती में आगे हैं, जिससे उनकी एक अलग पहचान बनी है। सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित कर रही है और जैविक उत्पादों का उचित मूल्य तय कर रही है। गेहूं के लिए 40 रुपये और मक्की के लिए 30 रुपये प्रति किलो का मूल्य निर्धारित किया गया है।
लाहुल में टनल बनने के बाद पर्यावरणीय बदलाव देखे जा रहे हैं। बर्फबारी कम हो रही है और पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि लाहुल की पारिस्थितिकी को बचाने के लिए गाड़ियों और पर्यटकों पर नियंत्रण जरूरी है। विधायक अनुराधा द्वारा उठाई गई मांगों पर उन्होंने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।