Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Kangra news Hindi: लोक निर्माण विभाग उपमंडल रैहन के अंतर्गत आने वाली राजा का तालाब से चकवाड़ी पुखर तालाब सड़क 15 दिन के लिए बंद रहेगी। इस सड़क की मरम्मत 6 से 16 अगस्त तक होगी।
इस दौरान दोपहिया और अन्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वाहन चालक पुखर तालाब-चकवाड़ी शमशानघाट से बरोह वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमित गुलेरिया ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है।