Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Kangra News: श्री साई यूनिवर्सिटी कैंपस में पीवीएच अरविंद फैशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मदद से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ड्राइव में विश्वविद्यालय के अतिरिक्त गवर्नमेंट डिग्री कालेज बैजनाथ, गवर्नमेंट डिग्री कालेज पालमपुर, राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज, गवर्नमेंट कालेज नगरोटा बगवां, जीजीडीएसडी कालेज राजपुर के कुल 230 अंतिम वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया। छात्रों की चयन प्रक्रिया समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से की गई। कंपनी द्बारा घोषित परिणाम में कुल 18 छात्रों का चयन किया गया है, जिनमें श्री साई यूनिवर्सिटी के आठ छात्र शरधा, पवन, कनिका, सोनाली, साहिल, अनिका, वप्हीदा एवं मानवी, गवर्नमेंट डिग्री कालेज पालमपुर के चार छात्र संचित, शिवंजलि, अंजलि चौहान व नीरज, राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज, गवर्नमेंट कालेज नगरोटा बगवां से चार युक्ता, विशाल भड़वाल, आर्य वालिया व वाशुल धीमान, जीजीडीएसडी कालेज राजपुर से दो छात्र पंकज शर्मा व अखिल कपूर का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लैटर प्राप्त हो गए हैं।