Chamba News: लोक निर्माण विभाग ने जोत मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने को लेकर छेड़ा काम
बर्फबारी के कारण बंद चंबा-जोत मार्ग को बुधवार दोपहर बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। बुधवार को जोत मार्ग से छोटे वाहनों ने सरपट दौडऩा आरंभ कर दिया है। लोक निर्माण विभाग ने जोत मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने को लेकर काम छेड़ रखा है। मौसम साफ रहने की सूरत में दो-तीन दिनों के भीतर मार्ग को बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जोत पर गत रोज एक फुट के करीब ताजा बर्फबारी हुई थी।
इसके चलते मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई थी। बुधवार को बर्फबारी व बारिश का दौर थमते ही लोक निर्माण विभाग ने मार्ग से बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया। दोपहर बाद जोत मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। हालांकि बर्फबारी के चलते मार्ग पर फिसलन होने के चलते वाहन चालकों से सुबह-शाम ड्राइविंग के वक्त एहतियात बरतने का आह्वान किया गया है। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के कनिष्ठ अभियंता भास्कर सहगल ने बताया कि बर्फबारी के कारण बंद जोत मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। जोत मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने को लेकर काम जारी है।