Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: कुल्लू के रथ मैदान में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ वसंत पंचमी का उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर आराध्य देवता भगवान रघुनाथ जी के रथ को सजाने का कार्य किया गया है, जिसके लिए अस्थायी शिविर भी स्थापित किया गया है। रथयात्रा के लिए टैक्सी स्टैंड को खाली करवाया गया है।
वसंत पंचमी पर्व को मनाने के लिए रघुनाथ जी की सभी तैयारियां पूरी हैं और कुल्लू के ढालपुर में गुलाल भी उड़ाया जाएगा जो होली उत्सव तक जारी रहेगा। रघुनाथ जी के रथ की डोरी को स्पर्श करने के लिए लोगों की होड़ लगी रहती है और रघुनाथ जी के दरबार में 40 दिनों तक गुलाल उड़ता रहेगा। वसंत पंचमी के दिन लोग पीले कपड़ों में नजर आते हैं और भगवान रघुनाथ जी को भी पीले वस्त्र पहनाए जाएंगे।