Chamba News: चंबा में इंटीग्रेटेड रोड एक्सिडेंट डाटाबेस कार्यशाला में अधिकारियों को दिए टिप्स
चंबा के सभागार में गुरुवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत इंटीग्रेटेड रोड एक्सिडेंट डाटाबेस पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामप्रकाश ने इसकी अध्यक्षता की और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। राम प्रकाश ने बताया कि इस डाटाबेस के माध्यम से सड़क हादसों की विस्तृत जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध होगी। इससे हादसे के कारणों की पहचान सहित पूरे जिले में ब्लैक स्पॉट्स की भी जानकारी मिल पाएगी। इस साफ्टवेयर की शुरुआत केंद्र सरकार ने की है और यह सभी विभागों के साथ कुछ मिनटों में हादसे की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। हादसे के पश्चात् उपयुक्त विभागीय अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी साफ्टवेयर पर ही अपलोड की जाएगी।
इससे गुड सेमेरिटन के सिद्धांत का भी लाभ होगा। हादसे में घायल व्यक्ति को एक घंटे के अंदर ठीक इलाज मिलने पर उसकी जान बच सकती है, जिसे गोल्डन आवर कहा जाता है। हादसे में मदद करने वाले को अनावश्यक पुलिस कार्रवाई से बचाव होगा। पुलिस, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, और हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी इस कार्यशाला में शामिल थे।