Himachal News: बद्दी में एक निजी बस और सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर में हादसा हुआ, जिसमें बस में सवार 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई की शुरुआत की है। यह हादसा बुधवार की सुबह बरोटीवाला से बद्दी जा रही निजी बस और ट्रक के बीच तेज रफ्तारी में हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे के कारण दो-तीन घंटे तक ट्रक और बस का यातायात बंद रहा। जख्मी यात्रीगण को तत्काल मेडिकल सहायता पहुंचाई गई है।
पुलिस को दिए बयान में घटना के चश्मदीद गुरमेल सिंह निवासी जिला रूपनगर पंजाब ने कहा कि ग्लोबल अस्पताल बद्दी के पास बरोटीवाला से आ रही एक निजी बस ने तेज रफ्तारी से ओवर टेक करते हुए सामने से आर रहे ट्रक को टक्कर मार दी । गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक सुखविंद्र सिंह निवासी बेला मंदिर नालागढ़ को उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया। बस सवार घायलों में सुरजीत राम, ज्योति कुमारी, हिमांशी ठाकुर, सन्नी, इंद्रवती, मुलवती,बग्गा राम, राजू, गन्नु, सुशील, धर्मेंद्र साहनी,उमेश, गुडडू व कंचन शामिल है, जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।