Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba News: पिछले तीन माह से सूखे की मार झेल रहे उपमंडल के किसानों-बागबानों के लिए बारिश व बर्फबारी अमृत बनकर बरसी है। इससे किसानों-बागबानों में फसल होने की उम्मीद है।
पिछले तीन माह से जिलाभर में सूखे की उत्पन्न हुई स्थिति के चलते किसानों को अपनी फसलों पर पानी फिरता नजर आ रहा था। मटर की फसल की बेहतर पैदावार की उम्मीद लगाए बैठे नवंबर-दिसंबर माह में मटर की बिजाई कर चुके उपमंडल के किसानों की उम्मीदों पर मौसम ने लगभग-लगभग पानी फेर दिया था। बीते लंबे समय से बारिश-बर्फबारी न होने से क्षेत्र में सूखे के हालात थे। मटर की फसल को पानी न मिल पाने के चलते मटर की फसल में समय से पहले फूल निकलने के साथ ही सूख चुके थे। महज कुछ ही भाग में मटर की फसल शेष बची है,जो मुरझा चुकी है, लेकिन अब उसके बचने की उम्मीदें जाग उठी हैं।