Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba News: ऐतिहासिक चंद्रशेखर मंदिर साहो में इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व आठ मार्च को धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर कमेटी की बैठक रविवार को संपन्न हुई, जिसमें मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अदीप चौणा ने अध्यक्षता की। इस बैठक में महाशिवरात्रि पर्व के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की योजना तय की गई और पदाधिकारियों को उपाधिकारियों और सदस्यों के साथ मिलकर दायित्व सौंपे गए।
चौणा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर सवेरे पांच से नौ बजे तक पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद, नौ से दस बजे तक सत्संग पार्टी जालपा माता मंदिर कमेटी अठलुईं अपनी प्रस्तुति देगी। उसके बाद, ग्यारह बजे मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा।