Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: विभाग ने जीएसटी नियमों के उल्लंघन करने वाली 7060 फर्मों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है, जिनसे 204.06 करोड़ रुपए तक की वसूली हुई है। अभी और भी भरपूर रकम बाकी है। विभाग ने प्रदेश माल और सेवा कर अधिनियम की धारा 73 और 74 के तहत इनको नोटिस जारी किए हैं।
जीएसटी उगाही के मामलों में विभाग ने कदम बढ़ाए हैं। चौकसी बढ़ाई और निगरानी से धांधली के मामले सामने आए हैं। आबकारी और कराधान विभाग ने चिन्हित मामलों में उगाही का काम शुरू किया है।