Chamba News: कांगड़ा के युवक का शव रावी में शव मिला, परिजनों में हंगामा
चंबा, विधानसभा क्षेत्र भरमौर के अधीन आते लूणा में 20 दिनों से लापता एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में रावी नदी में मिला है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अभिमन्यु भनोट, सुरेंद्र जीत भनोट के पुत्र, गंगवाल, इंदौरा, जिला कांगड़ा के निवासी के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की मौत पर हत्या के शक का सुझाव दिया है। हालांकि, बुधवार को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचे गुस्साए परिजनों ने युवक की मौत को हत्या करार देते हुए, 14 लोगों की गिरफ्तारी न होने तक पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है।
एक बजे से सायं चार बजे तक चलने वाले इस हंगामे के बाद, चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और पुलिस उप अधीक्षक विनोद धीमा ने आखिरकार मौके पर पहुंचकर परिजनों से विस्तार से बातचीत की। एसपी पुलिस चंबा ने मामले की गहन जांच करने और जल्दी ही पर्दा उठाने का आश्वासन देने के बाद, सायं 5:00 बजे को परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की। मृतक के बड़े भाई अर्जुन ने बताया कि उनके छोटे भाई अभिमन्यु की हत्या कर शव को रावी नदी में फेंका गया है। अभिमन्यु बीते चार महीने से एक कैफे में शेफ के रूप में काम कर रहा था। उसने 16 नवंबर 2023 को रात नौ बजकर नौ मिनट पर अपने बड़े भाई को कॉल करके बताया कि कैफे में हो रही आपसी रंजिश के कारण 14 लोगों ने हमला किया है।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.