Chamba News Hindi

Chamba News:एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-दो करियां ने जिला प्रशासन चंबा को सीएसआर के तहत एक मेडिकल मोबाइल वैन प्रदान की। उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने इस वैन का शुभारंभ किया और इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि एनएचपीसी जिला चंबा में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर योगदान दे रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने कहा कि इस मोबाइल मेडिकल वैन का उपयोग ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया, हेपेटाइटिस, डेंगू और थायराइड जैसी बीमारियों की जांच के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी जाएंगी और गंभीर मामलों को पास के अस्पतालों में रेफर किया जाएगा।

इस वैन में पैथोलॉजी लैब की सुविधा भी है, जिससे विभिन्न रक्त जांच की जा सकेगी। वैन का रूट सीएमओ कार्यालय के निर्देशानुसार तय होगा ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में भी यह सुविधा समय पर उपलब्ध हो सके।

चमेरा पावर स्टेशन-दो के महाप्रबंधक उमेश कुमार नंद ने कहा कि सीएसआर के तहत उनकी संस्था ने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे कई जनहित के कार्य किए हैं। मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यह वैन शुरू की गई है। शुभारंभ समारोह में एडीएम अमित मैहरा, एचआर प्रमुख जनेश, सीएसआर प्रमुख आलोक रंजन और फाइनेंस प्रमुख हेमंत कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *