Chamba Local News:चंबा के चुराह क्षेत्र की सीमा पर पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा है। ये दोनों जंगल के रास्ते से चुराह के सीमांत क्षेत्र आयल पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान उनकी पहचान जहूर अहमद (गांव चंगा, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर) और इशरत अली (गांव तूती, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि वे मवेशियों को खरीदने के लिए आए थे।
पुलिस ने उनके आधार कार्ड की जांच की और इसके बाद बटालियन ने उन्हें तीसा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उनका उद्देश्य केवल मवेशी खरीदना है या कुछ और। मामले की जांच पूरी होने तक दोनों हिरासत में रहेंगे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है!