Chamba Local News:चंबा-साहो मार्ग पर गुरुवार दोपहर बाद एक मोटरसाइकल के टिप्पर से टकराने से राइडर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोनू, पुत्र स्व. पुन्नू राम, गांव झिकडू पोस्ट आफिस साहो के निवासी के रूप में हुई है। मोनू एक निजी आईटीआई का प्रशिक्षु था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम चंबा मेडिकल कॉलेज में करवाकर परिवार को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मोनू आईटीआई से छुट्टी लेकर मोटरसाइकल से घर लौट रहा था। इसी दौरान पावर हाउस के पास विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर से उसकी टक्कर हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।