Himachal Breaking News: हिमाचल प्रदेश में वन विभाग की छह नई ईको टूरिज्म साइट्स को मंजूरी मिल गई है। इन साइट्स पर पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हाल ही में प्रदेश सचिवालय में हुई 16वीं बैठक में कैसधार, कसोल, बिंद्रावानी, बीड़ बिलिंग, सोलंगनाला और सूमारोपा को ईको टूरिज्म साइट्स के रूप में मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त प्रधान सचिव (वन) केके पंत ने की। उन्होंने अधिकारियों को इन साइट्स से रोजगार के अवसर बढ़ाने और वन संपदा का संरक्षण करने के निर्देश दिए।