Dalhousie News: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के डलहौजी क्षेत्र में स्थित शेरपुर गांव का दुनिया से संपर्क पिछले 10 दिनों से पूरी तरह कट चुका है। यहां शेरपुर-चम्बा-बनीखेत मार्ग पर बड़ा भूस्खलन हो रहा है, जिससे सड़क पर बार-बार मलवा जमा हो जाता है। प्रशासन ने कई बार मलवा हटाने की कोशिश की, लेकिन अब स्थिति और बिगड़ गई है। इस मार्ग पर बने लोहे का पुल भी एक तरफ से धंस चुका है, जिससे आवाजाही बंद हो गई है। इस कारण यहां के लोग काफी परेशान हैं और बस हालात सुधरने की उम्मीद में हैं।