Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba Local News: लिटिल एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व प्रधानाचार्य जेपी ठाकुर मुख्य अतिथि रहे, जिनका स्कूल प्रबंधन ने भव्य स्वागत किया। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि और आए हुए अभिभावकों का अभिनंदन किया।
इस मौके पर बच्चों ने लघु नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें विदेश में रहने वाले बच्चों के माता-पिता की तड़प को दर्शाया गया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल छू लिया और उन्हें भावुक किया। मुख्य अतिथि ठाकुर ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन को भी बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावक और बच्चे दोनों ही खुश नजर आए। इसके बाद सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया। स्कूल प्रबंधक विक्रम पठानिया ने बताया कि स्कूल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत है।