Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Kangra Breaking News:खुंडियां थाना क्षेत्र की टिहरी पंचायत के कोहलड़ी गांव के पास रविवार शाम एचआरटीसी बस और बुलेट के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बुलेट के पीछे बैठे 14 साल के किशोर की मौत हो गई, जबकि बुलेट चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले ज्वालामुखी अस्पताल और फिर सैन्य अस्पताल योल भेजा गया। हादसे में मारा गया रोहित कुमार अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जबकि बाइक चला रहा राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।