Chamba Local Updates: दशनाम अखाड़ा के महंत यतिंद्र गिर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी राधाष्टमी के शाही स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा 4 सितंबर को मुख्यालय से शुरू होगी। इस मौके पर दशनाम छड़ी यात्रा के मणिमहेश के लिए रवाना होने से पहले अखाड़ा परिसर में उपायुक्त पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने कहा कि दशनाम पवित्र छड़ी यात्रा का ऐतिहासिक महत्व है और क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे 4 सितंबर को बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल होकर पुण्य प्राप्त करें। ये बातें उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
महंत यतिंद्र गिर ने बताया कि दशनाम छड़ी यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से साधुओं का चंबा आना शुरू हो गया है, जो इस यात्रा में शामिल होंगे। साधुओं के रहने और खाने की व्यवस्था अखाड़ा परिसर में की गई है। उन्होंने बताया कि दशनाम छड़ी यात्रा 4 सितंबर को शाम 4 बजे दशनाम अखाड़ा चंबा से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। वहां पूजा-अर्चना के बाद यह यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर जुलाहकड़ी के लिए जाएगी। यह यात्रा विभिन्न स्थानों पर रुकते हुए 10 सितंबर को मणिमहेश डल पहुंचेगी और 11 सितंबर को पवित्र डल में स्नान के बाद छड़ी वापस लौटेगी।