Shimla News Updates: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हॉस्टल में आधी रात को छात्रों ने हंगामा किया। वे इस बात से नाराज़ थे कि सत्र शुरू होने के एक महीने बाद भी उन्हें हॉस्टल नहीं मिला है। छात्रों ने एसएफआई के बैनर तले रात 11:30 बजे तक यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जब हॉस्टल के चीफ वार्डन ने आकर समझाया, तब काफी देर बाद छात्र शांत हुए। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर शाम तक उन्हें हॉस्टल नहीं मिला, तो वे चीफ वार्डन के ऑफिस में प्रदर्शन करेंगे। उनका आरोप है कि नए सत्र की कक्षाएं शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अभी तक हॉस्टल नहीं मिला है, जिससे उन्हें महंगे पीजी में रहना पड़ रहा है।
गुस्साए छात्रों ने रात को करीब 8:30 बजे से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की, जो 11:30 बजे तक जारी रही। एसएफआई के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि विवि प्रशासन से बार-बार आग्रह करने के बावजूद हॉस्टल नहीं मिला, जिससे छात्रों को 9 से 10 हजार रुपये प्रति माह पीजी पर खर्च करने पड़ रहे हैं। पिछले सप्ताह छात्रों ने कुलपति से मिलकर भी हॉस्टल जल्द देने का अनुरोध किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसीलिए आधी रात को प्रदर्शन करना पड़ा। संतोष कुमार ने कहा कि अगर आज शाम तक हॉस्टल अलॉट नहीं हुआ, तो चीफ वार्डन के ऑफिस में प्रदर्शन किया जाएगा।