Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Lahual Spiti News: स्पीति के मुख्यालय काजा में बुधवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लदारचा मेला शुरू हो गया। विधायक अनुराधा राणा ने शोभायात्रा के साथ इस मेले का उद्घाटन किया। इस मेले में हिमाचल, लद्दाख और अन्य राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में एसी भारद्वाज का नाम प्रमुख रहा। कलाकार सुरेश कमाल, रवि नेमाह, रोजी शर्मा, अनिल सूर्यवंशी, और बीरबल किनोरा ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
स्पीति की महिला मंडलों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर अनुराधा राणा ने कहा कि मेले और त्योहार किसी भी क्षेत्र की खास पहचान होते हैं। ऐसे आयोजनों से जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को देश और दुनिया के सामने लाने का अवसर मिलता है। इससे पहले, मेला कमेटी की ओर से एडीसी काजा राहुल जैन और एसडीएम हर्ष नेगी ने विधायक अनुराधा राणा का स्वागत किया।