Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की एक बैठक हुई। इस बैठक में सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या को लेकर चिंता जताई गई और स्कूलों को मिलाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा, जिन स्कूलों में कोई छात्र नहीं है, कुल 99 स्कूल बंद किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2002-2003 में सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में 1 लाख 30 हजार 466 छात्र थे। लेकिन 2023-24 में यह संख्या घटकर 49 हजार 295 रह गई है। वर्तमान में, 89 प्राथमिक स्कूलों और 10 माध्यमिक स्कूलों में छात्र नहीं हैं। 701 प्राथमिक स्कूलों में केवल पांच छात्र हैं, जिनमें से 287 स्कूल दूसरे स्कूल के दो किलोमीटर के भीतर स्थित हैं। इसी तरह, 109 अतिरिक्त स्कूलों में भी केवल पांच छात्र हैं। 46 मिडल स्कूल तीन किलोमीटर के दायरे में हैं और 18 अन्य स्कूलों में भी केवल पांच छात्र हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन हालात को देखते हुए स्कूलों के संचालन को सुधारना जरूरी है।