Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba Local Updates: हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपो की चंबा-डोडा वाया भद्रवाह रूट की 37 सीटर बस सेवा मंगलवार को शुरू हो गई। इसे सलूणी में पूर्व विधायक आशा कुमारी ने पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर चंबा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह भी मौजूद थे। इस बस का एकतरफा किराया 326 रुपए है। यह बस रोजाना सुबह साढ़े छह बजे चंबा से डोडा के लिए चलेगी और विभिन्न स्थानों से होते हुए शाम 4:25 बजे डोडा पहुंचेगी। यह बस रात में डोडा में ही रुकेगी।
अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे डोडा से वापस चलकर शाम साढ़े छह बजे चंबा पहुंचेगी। चंबा से डोडा की दूरी 168 किलोमीटर है। इस बस सेवा से मणिमहेश यात्रा पर आने वाले भक्तों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को फायदा होगा। परिवहन निगम के धर्मशाला स्थित मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने बताया कि चंबा जिला के लोग काफी समय से डोडा के लिए बस सेवा की मांग कर रहे थे। अब इस सेवा के शुरू होने से उनकी मांग पूरी हो गई है। चंबा से लंगेरा का किराया 182 रुपए, भद्रवाह का 286 और डोडा का 326 रुपए रहेगा!