Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
आज प्रदेश विधानसभा परिसर में स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा उपचुनावों में चुने गए छह विधायकों को शपथ दिलाने का आयोजन किया है। इनमें कांग्रेस के चार विधायक गगरेट से राकेश कालिया, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा, लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा और सुजानपुर से कैप्टन रंजीत राणा शामिल हैं। भाजपा के दो विधायक धर्मशाला से सुधीर शर्मा और बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल भी शपथ लेंगे। इनमें विवेक शर्मा, अनुराधा राणा और कैप्टन रंजीत राणा को पहली बार प्रदेश विधानसभा के लिए चुना गया है।