Chamba News अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सलूणी इकाई ने बुधवार को छात्र हित की मांगों को लेकर प्राचार्य डा. मोहिंद्र सलारिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। परिषद ने ज्ञापन में उल्लेखित मांगों पर सरकार से जल्द सकारात्मक कार्रवाई मांगी है। परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द मांगें पूरी न होने की सूरत में आंदोलन की राह अपनाने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। परिषद के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने की। परिषद ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में राजकीय महाविद्यालय सलूणी में साइंस स्ट्रीम की कक्षाएं आरंभ करने की मांग प्रमुखता से उठाई। उन्होंने साथ ही राजकीय महाविद्यालय सलूणी में रिक्त पदों को जल्द भरने का आग्रह भी किया है।
परिषद ने महाविद्यालय के आट्र्स कैंपस को जल्द प्रबंधन को सौंपने के साथ ही खेल मैदान के चारों और चारदीवारी लगाने की मांग भी की है। इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने बताया कि अभी सलूणी महाविद्यालय में प्राध्यापकों के पद रिक्त होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही साइंस स्ट्रीम की पढ़ाई के लिए चंबा या बनीखेत का रुख करना पड़ रहा है। ऐसे में परिषद ने छात्र हित की उपरोक्त मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। इस मौके पर परिषद की सलूणी इकाई के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।