Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba Local News: शिक्षा खंड गरोला में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक शिक्षकों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी गरोला संजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर पुरुषोत्तम कुमार ने स्वयंसेवकों को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने २०२२ से २०२७ तक ५ करोड़ असाक्षर लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने उल्लास एप के बारे में विस्तृत जानकारी स्वयंसेवक शिक्षकों को दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत असाक्षरों को केवल साक्षर नहीं बल्कि जीवन कौशल और २१वीं सदी की आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित किया जाएगा। खासकर वे अपने दैनिक जीवन के सभी काम स्वयं कर सकेंगे जैसे बैंक के लेन-देन, साइबर सुरक्षा, अपने पैसों का हिसाब-किताब, मतदान प्रक्रिया, एटीएम कार्ड चलाना आदि। इस अवसर पर पूर्व बीआरएसआईसी अश्वनी कुमार व दीपक कुमार और राजीव कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने भी स्वयंसेवक शिक्षकों के साथ अपने विचार साझा किए।