Chamba Local News: चंबा प्रोग्रेसिव काउंसिल की मासिक बैठक सोमवार को लक्ष्मण क्लब परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता काउंसिल के प्रधान चंद्र सहगल ने की। बैठक के दौरान चंबा शहर की जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और आगामी रणनीति तय की गई। बैठक में वक्ताओं ने शहर के चौगान नंबर-तीन को दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए खोलने के नगर परिषद की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के इस कदम से शहर में ट्रैफिक समस्या का हल होने से लोगों की आवाजाही सुगम और सुरक्षित हो गई है। उन्होंने साथ ही मांग उठाई कि चौगान नंबर-तीन में दोपहिया के साथ-साथ चौपहिया वाहनों को खड़ा करने की भी इजाजत दी जाए। वक्ताओं ने साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय आवास के निर्माणाधीन पार्किंग कांप्लेक्स का कार्य भी जल्द आरंभ करवाने की मांग उठाई।
वक्ताओं ने तर्क दिया कि इस पार्किंग कांप्लेक्स के निर्माण पर कोर्ट से स्टे लगा हुआ है। मगर नगर परिषद जल्द कोर्ट में अपना पक्ष रखकर स्टे को वकेट करवाए। वक्ताओं ने सूही माता व साहो जातर मेले को जिलास्तरीय मेला घोषित करवाने के लिए सदर विधायक नीरज नैयर और नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर का आभार भी जताया। बैठक में सेवानिवृत मेजर एससी नैद्ययर, हरमिंद्र सेन, सुरिंद्र भंडारी, विश्वानाथ महाजन, राजेंद्र शर्मा, डा. डीके सोनी, सुरेंद्र चौणा, अनिल, तरूण विज, प्रवीण पुरी, बुद्धि सिंह, खुशहाल बख्शी व जयकिशन आदि मौजूद रहे।