Mandi News: तुंगल घाटी की सुमन ने 56 पुरुषों के बीच प्रशिक्षण लेकर पाया मुकाम, बेटी की बड़ी उपलब्धि पर माता-पिता की खुशी में आंखें नम, इंस्ट्रक्टर ग्रेड का खिताब भी हासिल

मंडी के तुंगल घाटी की निवासी सुमन बीएसएफ में पहली महिला स्नाइपर बनने के बाद बुधवार को पहली बार अपने घर पहुंची। तीन किलोमीटर तक का अचूक निशाना साधने में सक्षम सुमन का बुधवार को अपने घर पहुंचने पर स्थानीय लोगों और सदर से पूर्व प्रत्याशी व जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर ने तुगंल की बेटी का जोरदार स्वागत कर बधाई दी। इस बड़ी उपलब्धि के बाद घर पहुंचने पर सुमन को ग्रामीणों ने पलकों पर बिठा लिया। माता -पिता की आंखें बेटी की उपलब्धि और स्वागत को देखकर खुशी से नम हो उठी तो हर किसी को सुमन की उपलब्धि फर्क महसूस हुआ। बता दें कि सीमा सुरक्षा बल के इंदौर स्थित युद्ध कौशल विद्यालय में आठ हफ्तों की कठिन प्रशिक्षण में अच्छा रैंक लेकर सब इंस्पेक्टर सुमन ने यह मुकाम हासिल किया है। 56 पुरूषों के बीच सुमन ने इस कोर्स में अकेली महिला के रूप में भाग लिया औरदेश में बीएसएफ की पहली महिला स्नापर होने का गौरव हासिल किया है। सुमन तुंगल घाटी के छोटे से गांव कुटल की रहने वाली है। 28 वर्षीय सुमन कुमारी बीएसएफ की पंजाब यूनिट में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। 2019 में परीक्षा देने के बाद वह 2021 में बीएसएफ में भर्ती हुईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *