Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba News: खजियार में सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है। चार इंच की बर्फबारी के कारण रविवार को खजियार मार्ग पर वाहनों के पहिये भी थमे रहे। लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाकर मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। बर्फबारी के चलते खजियार मार्ग पर वाहनों के पहिये भी थमकर रह गए। रविवार सवेरे बर्फबारी व बारिश का दौर थमते ही लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनों के सहयोग से बर्फ हटाने का काम आरंभ कर दिया। खजियार मार्ग पर छोटे वाहनों ने सरपट दौडऩा आरंभ कर दिया है। लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के कनिष्ठ अभियंता भास्कर सहगल ने बताया कि खजियार में चार इंच के करीब ताजा बर्फबारी हुई है। खजियार मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही को भी सामान्य बना दिया जाएगा।