Chamba News: कृषि विभाग चंबा के कार्यालय में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की ओर से फसल विविधिकरण पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित फसल विविधिकरण पायलट प्रोजेक्ट के तहत आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी कृषि उपनिदेशक चंबा कुलदीप धीमा ने दी। डा. कुलदीप धीमान ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि सामग्री विक्रेताओं तथा कृषि प्रसार अधिकारियों को फसल विविधिकरण के संबंध में जागरूक किया जाएगा तथा फसल प्रबंधन से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
इसके साथ ही खेतों में उर्वरकता बनाए रखने के लिए क्या करें तथा विभिन्न फसलों में खरपतवार, हानिकारक कीट व फसल रोग प्रबंधन के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय से डा. सुरिंद्र राणा, डा. संजय शर्मा, डा. जी डी शर्मा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 23 कृषि सामग्री विक्रेताओं तथा कृषि प्रसार अधिकारी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को होगा।