Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba News: आंगनबाड़ी और मिड-डे मिल वर्कर्स यूनियन ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के तहत उपमंडल मुख्यालय में रैली निकाली। प्रधानमंत्री को मांग पत्र भेजने के साथ ही वे मांग पत्र में विभिन्न मुद्दों पर मांगें उठाई। रैली का नेतृत्व आंगनबाड़ी यूनियन की महासचिव रेखा, मिड-डे मील यूनियन की अध्यक्ष मीना और सीटू की महासचिव सुदेश ठाकुर ने किया। यूनियन ने मांग पत्र में स्कीम वर्कर को मजदूर का दर्जा देकर नियमित करने व आंगनबाड़ी वर्कर, मिड डे मिल वर्कर को पेंशन व ग्रेच्युटी देने व आंगनबाड़ी वर्कर को नर्सरी टीचर का दर्जा देने और मिड-डे मिल वर्कर को सरकार द्वारा मिलने वाली छुट्टियां देने की मांग उठाई।
वर्कर्स ने सरकार की जन विरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध जताया, जिसमें देश में महंगाई और बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने बजट में कटौती के खिलाफ भी आवाज उठाई और आगामी समय में वेतन और सुविधाओं में संकट का समाधान मांगा।