Chamba News: राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा की छात्रा पूर्वाजंलि का चयन राष्ट्रीय स्तर की बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है। सोमवार को पाठशाला परिसर में आयोजित सादे समारोह में प्रिंसीपल विकास महाजन ने इस उपलब्धि के लिए पूर्वाजंलि को सम्मानित किया। उन्होंने साथ ही राष्ट्रीय स्तर की बाल विज्ञान प्रदर्शनी में भी बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखकर स्कूल व जिला का नाम पूरे देश में रोशन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। प्रिंसीपल विकास महाजन ने बताया कि बीते दिनों सोलन में आयोजित राज्यस्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में पाठशाला की छात्रा पूर्वाजंलि ने चंबा जिला का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रदर्शनी में पूर्वाजंलि के काम्युनिकेशन व ट्रांसपोटेशन थीम पर आधारित माडल को सर्वश्रेष्ठ आंका गया है।
इसके चलते पूर्वाजंलि ने बाल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पाने पर पूर्वाजंलि का माडल राष्ट्रीय स्तर की बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित हुआ है। विकास महाजन ने बताया कि अब पूर्वाजंलि राष्ट्रीय स्तर की बाल विज्ञान प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी, जोकि चंबा जिला के लिए गौरव की बात है। उन्होंने पूर्वाजंलि को बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए गाइड टीचर एवं प्रवक्ता रचना ठाकुर व राखी बाली और शिवम पुरी को बधाई दी है।