Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Kullu News: मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर रायसन और टोल प्लाजा के बीच पहाड़ टूटा। पहाड़ टूटने के बाद कुछ देर तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही थम गई, लेकिन किसी को नुकसान नहीं हुआ। वाहन चालकों ने पत्थर और मलबा को हटाया।
मलबा गिरते ही धूल, मिट्टी उड़ी और काफी एरिया तक धूल-मिट्टी फैली, लेकिन खुशकिस्मती से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। यह घटना लोगों को अच्छे से अंदाजा लगाती है कि पहाड़ी के टूटने के कारण कैसे अनेकों जानें खतरे से बचीं। लिहाजा, पहाड़ी दरकने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।