Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुक्कर खड्ड पर आरसीसी बॉक्स ग्रिडर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, उन्हें सरकार गांव के द्वार के तहत लोगों की समस्याओं की सुनवाई करने का भी कार्य होगा। मुख्यमंत्री विभिन्न एलडब्ल्यूएसएस के स्रोतों के विस्तार के लिए भूमि पूजन करेंगे, जिससे हिमाचल को लगभग 137 करोड़ रुपए की सौगात मिलेगी।
हमीरपुर में अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री बरसर में एडीए ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे और हमीरपुर में रेजिडेंटल कॉम्पलेक्स सिविल अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे। उन्हें विभिन्न एलडब्ल्यूएसएस स्रोतों के विस्तार के लिए भूमि पूजन करना है, जिससे हिमाचल को लगभग 137 करोड़ रुपए की सौगात मिलेगी।