Himachal News: हिमाचल के लोगों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की हेल्थ कवरेज स्कीमों में मिल रहा कैशलेस इलाज अब राज्य के कोषागार पर भारी पडऩे लगा है। एक तरफ कवरेज अचानक बढ़ गई और दूसरी तरफ कार्ड की वेलिडिटी तीन साल होने से प्रीमियम से आने वाली धनराशि भी चली गई। अब हाल यह है कि हिमकेयर और आयुष्मान भारत स्कीमों के जरिए कैशलेस इलाज के 326 करोड़ बकाया हो गए हैं। इससे जहां आईजीएमसी और टांडा जैसे बड़े अस्पताल मुश्किल में हैं, वहीं निजी अस्पताल ये सेवाएं बंद करने की बात कह रहे हैं। हिमाचल में अब तक करीब 10 लाख मरीजों के कैशलेस इलाज पर 1122 करोड़ खर्च हो चुके हैं।
भारत सरकार आयुष्मान स्कीम चला रही है, जिसमें 90 फ़ीसदी पैसा भी केंद्र सरकार का है। इस स्कीम में जो कवर नहीं होते, उनके लिए पूर्व जयराम सरकार के समय से हिम केयर स्कीम लागू हुई थी। पूर्व सरकार चुनाव से पहले हिमकेयर कार्ड की वेलिडिटी को हर साल रिन्यू करने के बजाय तीन साल कर गई थी। इस कारण प्रीमियम से सालाना आने वाले करीब 60 करोड़ भी हाथ से निकल गए। दूसरी तरफ 80 फ़ीसदी से ज्यादा मरीज हैल्थ कवरेज में होने के कारण खर्चा अचानक बढ़ गया। अब तक सिर्फ हिमकेयर से सात लाख से ज्यादा मरीज 810 करोड़ का फ्री इलाज करवा चुके हैं। इसी तरह आयुष्मान में करीब अढ़ाई लाख लोग 306 करोड़ का कैशलेस इलाज करवा चुके हैं।