Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: हिट एंड रन के मामले में अब 10 साल की सजा व जुर्माने का प्रविधान को लेकर ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए हैं। इसका प्रभाव हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला। प्रदेश के 3500 पेट्रोल पंपों में तेल खत्म हो गया है। सड़कों पर चल रहे वाहनों में अचानक पेट्रोल व डीजल को लेकर होड़ मच गई।
हड़ताल से हिमाचल के 3500 पेट्रोल पंपों में खत्म हुआ तेल
प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों और सीमेंट उद्योगों में सीमेंट ढुलाई करने वाले ट्रकों ने ट्रक खड़ा कर दिया है और सजा की दशक को वापस लाने की मांग की जा रही है। इस परिणामस्वरूप, प्रदेश के 3500 पेट्रोल पंपों में तेल की कमी हो गई है।
80 फीसदी से ज्यादा पेट्रोल पंपों में पेट्रोल व डीजल खत्म
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में दस हजार से अधिक ट्रक हैं। ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर जिले भी प्रभावित हैं। प्रदेश के 80% से अधिक पेट्रोल पंपों में तेल की कमी हो गई है।