Lahual Spiti News:लाहुल के जाहलमा में छह पंचायतों (जाहलमा, जुंढा, नाल्डा, गोहरमा, जोबरंग और शांशा) की महिलाओं के नेतृत्व में चल रहे धरने के चौथे दिन कोठी रपडिंग और घारबोग जाहलमा की महिलाएं भी शामिल हुईं। सत्याग्रह सांझा संघर्ष समिति ने सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से आंदोलन को समर्थन देने की अपील की है।
शुक्रवार को पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय और बीजेपी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य जवाहर शर्मा ने धरने में भाग लिया और महिलाओं की मांगों को सही ठहराते हुए आंदोलन को सफल बनाने का आश्वासन दिया।
जाहलमा नाले में हो रही बर्फबारी और बाढ़ से पिछले कुछ वर्षों में भारी नुकसान हुआ है। लिंडूर गांव धीरे-धीरे धंस रहा है और चंद्रभागा नदी के पास अस्थायी बांध बनने से कई पंचायतों की सैकड़ों बीघा जमीन डूब गई है। सभी सिंचाई कूहलें ध्वस्त हो चुकी हैं और पुलों को भी खतरा है।
धरने के संयोजक सुदर्शन जस्पा ने बताया कि छह पंचायतों की महिलाएं इस क्षेत्र को बचाने के लिए आगे आई हैं। लोगों की मांग है कि जलशक्ति विभाग द्वारा बनाए गए डीपीआर के अनुसार सरकार जल्द बजट स्वीकृत करे और बाढ़ रोकने के लिए काम शुरू करे। महिलाओं ने निर्णय लिया है कि मांगे पूरी होने तक उनका धरना जारी रहेगा।