Kangra Local News:गगल एयरपोर्ट के विस्तार के तहत प्रभावित लोगों को मुआवजा मिलना शुरू हो गया है। जुगेहड़ मुहाल के लिए अब तक 23 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। इसी तरह, रछियालु मुहाल में भी मुआवजा बांटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिला प्रशासन ने मुहाल के आधार पर मुआवजा देने का काम शुरू किया है। जुगेहड़ के लिए कुल 32 करोड़ रुपये तय हुए हैं, जिसमें से 23 करोड़ रुपये लोगों को दे दिए गए हैं, जिन्होंने शपथ पत्र सौंपा है।
इस विस्तारीकरण परियोजना में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बाग, बल्ला, गगल खास जैसे कई गांव शामिल हैं। शाहपुर क्षेत्र में रछियालु, जुगेहड़, और क्योड़ी जैसे गांव भी प्रभावित हैं। फिलहाल एयरपोर्ट पर 1,370 मीटर लंबा रनवे है, जिसे 3,110 मीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो चुकी है।
कांगड़ा और शाहपुर तहसील के 14 मुहाल इस परियोजना के तहत आ रहे हैं।