Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba Local News ओबड़ी इलाके में एक दुकानदार को अज्ञात लोगों ने तलवार और हथियार दिखाकर धमकाया। दुकानदार सुनील कुमार ने सुल्तानपुर चौकी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी। उन्होंने बताया कि रोज की तरह दुकान पर मौजूद थे, तभी दो गाड़ियां रुकीं और कुछ लोग तलवार समेत अन्य हथियार लेकर बाहर आए। डर के कारण उन्होंने तुरंत दुकान बंद कर दी।
इस बीच एक युवक ने तलवार जमीन पर पटकते हुए जान से मारने की धमकी दी। सुनील ने बताया कि जून माह में भी कांगड़ा से लौटते वक्त कालीघार के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर तलाशी ली और फिर हथियार से उन पर हमला किया। इस झगड़े के दौरान उनका मोबाइल और सोने का कड़ा भी छीन लिया गया। इस बारे में चुवाड़ी थाने में शिकायत दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है और जांच जारी है।