Chamba Breaking News

Chamba Breaking News: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मंगलवार को डलहौजी के तेलका में 5.46 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन की पूजा-अर्चना कर आधारशिला रखी। इस मौके पर सीपीएस आशीष बुटेल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि तेलका स्कूल भवन की मांग काफी समय से की जा रही थी और इसके लिए सरकार ने 2023 में स्वीकृति दी थी। इस परियोजना के लिए 1.75 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं और बाकी की राशि भी जल्द दी जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और लोक निर्माण विभाग जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करेगा।

कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, विधायक नीरज नैयर और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कई संगठनों ने शिक्षा मंत्री और सीपीएस को हिमाचली परंपरा के अनुसार सम्मानित किया।

शिक्षा मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि अगले वित्त वर्ष में तेलका कॉलेज भवन की मांग को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों को भरने का मुद्दा भी सरकार के सामने रखने का वादा किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता की समस्याएं सुनीं और कुछ का मौके पर ही समाधान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *