Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba Local News:चंबा -पठानकोट एनएच पर हुआ दर्दनाक हादसा, सीमेंट से लदा ट्रक सड़क से लुढ़क कर नीचे गिरा। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सतनाला गांव (डाकघर मसरुंड), तहसील व जिला चंबा के निवासी छिंदू के रूप में हुई है। घटना चनेड़ के पास हडोठा नामक स्थान पर हुई, जहां ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच से लुढ़कते हुए नीचे डाडरी लिंक रोड पर जा गिरा।
हादसा इतना गंभीर था कि चालक की मौके पर ही जान चली गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दी गई है